कोरबा@भियान सजग के अंतर्गत होटल,लॉज,फेरीवालों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों की हुई जांच

Share


1137 लोगों का एस.एस रोल एवं 20 का बी.सी रोल जारी किया गया और 478 मुसाफिरी दर्ज की गई…
कोरबा,27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत होटल, लॉज, फेरी करने वाले, किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों के जांच का अभियान चलाया रहा है। पुलिस टीम के द्वारा होटल लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर थाने में विधिवत तरीके से दिया जाए और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लॉज में रुका हो उसकी जानकारी भी तुरंत नजदीकी थाने में दिया जाए। पुलिस टीम के द्वारा संदिग्धों और मुसाफिरों की जांच को लेकर क्षेत्र में घूम-घूम कर सामानों की फेरी करने वाले, सड़क किनारे जड़ी बूटी, कपड़े, खिलौने बेचने वाले तथा गैस चूल्हा आदि रिपेयर करने वालों को पुलिस थाना में तलब कर उनके वास्तविक पते, वर्तमान गतिविधियों तथा मुसाफिरी दर्ज कराने की जानकारी लिया गया। कुछ फेरीवालों ने थाने में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराये थे उन्हें फटकार लगा कर उनका मुसाफिरी दर्ज किया गया है। अब तक कोरबा पुलिस के द्वारा मुशाफिरी जांच करते हुए 478 लोगों की जांच की गई है वहीं संदिग्ध अजनबी (एस.एस रोल) के तहत 1137 लोगों की जांच की गई है एवं कदाचारी (बी सी रोल) के तहत उन 20 लोगों की जांच जो जिले से बाहर जाकर कार्य कर रहे है उसकी जांच की गई है । 1137 एस.एस रोल में से 49 उार प्रदेश, 68 बिहार झारखंड, 84 महाराष्ट्र, 40 राजस्थान, 25 हरियाणा, 48 उड़ीसा जैसे राज्यों से है एवं 823 अन्य दीगर जिलों से कोरबा जिले में कार्य करने के सिलसिले में आए हुए है,ऐसे लोगों की जांच कर दीगर राज्य के संबंधित थानों में संपर्क करके उनके बारे में जानकारी ली गई है । इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारियों द्वारा फेरीवालों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत करने की समझाइश दी जा रही है एवं अवैध कार्यों में लिप्त न रहे इसकी भी समझाइश दी गई है । पुलिस द्वारा मकानों में रहने वाले मकान मालिकों/ किराएदारों का भी सत्यापन किया गया है साथ ही किराएदारों की सूची तैयार की गई है। सत्यापन कार्य में लगे पुलिस के द्वारा किरायेदारों के आईडी लेकर चेक किया जा रहा है, और उनके कामकाज की जानकारी भी साथ साथ ली जा रही है । पुलिस की टीम के द्वारा यह भी अपील की जा रही है के मकान मालिक की व्यक्तिगत जवाबदारी है कि वह थाने में किराएदार की सूचना दें। उन्होंने मकान मालिकों को हिदायत दिए कि वे मकान किराये पर देने से पूर्व अनिवार्य रूप से किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं अगर कोई मकान मालिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। पार्षदों एवं ठेकेदारों की बैठक लेकर यह कहा गया है के, वे अपने वार्डों के लोगों को जागरूक करे कि यदि किसी भी प्रकार का संदिग्ध कार्य होता दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दे साथ ही किरायेदारों एवं मजदूरों की जानकारी पुलिस को दे जिससे लोगों की आईडी वेरिफिकेशन सुनिश्चित कर सके। पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है के वे किसी भी अवैधानिक कार्य से दूर रहे साथ ही नशे के हालात में वाहनों को न चलाए एवं अपने आसपास के लोगों से भी कहे की वे भी ड्रिंक एन ड्राइव न करें ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply