Breaking News

सूरजपुर@ नेशनल लाइव स्टॉक मिशन अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला संपन्न

Share


सूरजपुर,27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सूरजपुर डॉक्टर आर. एस. बघेल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मदनपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला संपन्न हुआ। मेला के दूसरे दिन 26 फरवरी को पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पशुपालकों द्वारा रुचि ली गई और विभिन्न श्रेणी के पशुधन गाय, बैल, सांड, भैंस, भैसा ,बछड़ा/बछिया, बकरा, बकरी ,सूकर, मुर्गी, बतख, तोता, खरगोश आदि ने भाग लिया। मेला में विभिन्न श्रेणियों के उन्नत पशुधन जैसे दुधारू गाय/भैंस, बछड़ा/बछिया, बेल/ भैसा, सांड, बकरा/बकरी, सुकर ,मुर्गी/बतख आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रेणीवार को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार पशुपालकों को प्रदाय किया गया।
मेला में पशुपालकों को चारा प्रसंस्करण जैसे पैरा का यूरीया उपचार , साइलेज निर्माण एवं अजोला उत्पादन, कम लागत में बनने वाले मुर्गी सेड एवं बकरी सेड का स्टॉल के माध्यम से लाइव डेमोंसट्रेशन करके बताया गया। मेला में पशु चिकित्सा एवं उपचार शिविर का भी आयोजन किया गया उपस्थित पशुपालकों को पशुधन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड व विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।
मेला में सम्माननीय जनप्रतिनिधि श्रीमती गीता जायसवाल, श्रीमति पुष्पा सिंह, श्रीमती रुकमणी सिंह, श्री ओमप्रसाद सिंह, श्री युग्मेश सिंह, श्री बाबूलाल राजवाड़े, श्री राम सिंह, श्री सत्यनारायण जायसवाल, श्री बाबूलाल यादव, श्री शिव भजन, अध्यक्ष राधा कृष्ण गौशाला समिति मानी श्री राम लखन गुप्ता, अध्यक्ष कान्हा गौशाला समिति मानी श्री अनिल राजवाड़े आदि एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!