एमसीबी,@एमसीबी पत्रकार भवन के नाम पर मिली राशि से बने भवन पर प्रेस क्लब ने लिखवाया अपन नाम,दूसरे संगठन ने किया विरोध दर्ज

Share

-रवि सिंह-
एमसीबी, 27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। एमसीबी नवीन जिले में बने पत्रकार भवन को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने अपना विरोध दर्ज कराया है और यह विरोध भवन को दिए गए नाम को लेकर दर्ज कराया गया है जिसके अनुसार अब नवीन बना पत्रकार भवन प्रेस क्लब भवन के नाम से जाना जाएगा जिसे बड़े बड़े अक्षरों में लिखवाया गया है भवन पर जो तस्वीरों में देखा जा सकता है। पुरवर्ती कांग्रेस सरकार के विधायक से जिले के पत्रकारों ने पत्रकार भवन की मांग की थी जिसे लेकर विधायक ने स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणा की थी जो नवीन जिले के कलेक्टर भवन के समीप बनाया गया और बनाने का बाद जिसका नामकरण जब किया गया तब भवन का नाम पत्रकार भवन की जगह प्रेस क्लब भवन रख दिया गया जबकि भवन का नाम पत्रकार भवन ही रखा जाए यह मांग पहले से ही राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कर रखी थी।
भवन की स्वीकृति मिलते ही यह मांग राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कलेक्टर से की थी और कहा था की भवन का नाम किसी पत्रकार संघ ने नाम पर न करते हुए पत्रकार भवन ही रखा जाए जिससे भवन का लाभ सभी पत्रकारों को मिल सके क्योंकि पत्रकारों के कई संघ हैं और एक संघ के नाम से भवन होने पर भवन को लेकर दिक्कतें आएंगी क्योंकि किसी संघ विशेष के नाम से भवन होने पर संघ विशेष ही उसपर अपना आधिपत्य समझेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और प्रेस क्लब ने भवन का नाम अपने संघ के नाम से रख लिया। वैसे पत्रकार भवन जब स्वीकृत किया गया और जब इसकी घोषणा हुई तभी इसका अंदेशा अन्य पत्रकारों को हो गई थी जो अन्य पत्रकार संघों के थे की पत्रकार भवन एक संघ का भवन होकर रह जायेगा और एक ही संघ इसे अपने अधिपत्य में ले लेगा क्योंकि उस समय विधायक के साथ रहने वाले पत्रकार ही इसकी देखरेख कर रहे थे वहीं वही उसके निर्माण की पूरी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे जिससे जब भवन पूर्ण हो तब वह अपने संघ का नाम भवन को प्रदान कर सकें। हुआ भी वही तत्कालीन विधायक भरतपुर सोनहत के करीबी पत्रकार जो प्रेस क्लब के सदस्य हैं उन्होंने भवन का नाम प्रेस क्लब के नाम से रख दिया और अब जिसको लेकर पुनः शिकायत सामने आ रही है ।
संघ के नाम से पत्रकार भवन का नाम यदि स्थापित हुआ तो अन्य पत्रकार संघ भी अलग भवन की करेंगे मांग,सरकार को होगी परेशानी
जिले में बना पत्रकार भवन जब स्वीकृत हुआ था तब यह स्पष्ट था की भवन पत्रकारों के लिए होगा वह भी समस्त पत्रकारों के लिए जिससे वह अपनी बैठकें कोई समूह आयोजन वहां कर सकें। भवन किसी पत्रकार संघ के ही लिए बना है या स्वीकृत हुआ है ऐसा कहीं उल्लेखित नहीं था। अब जब भवन पूर्ण हो गया और भवन का नामकरण हुआ तो ज्ञात हुआ की भवन एक संघ के नाम से स्थापित या जाना जाएगा। अब यदि ऐसा ही रहा तो अन्य पत्रकार संघ अलग अलग पत्रकार भवन की मांग करेंगे जिससे सरकार को ही दिक्कतें होगी क्योंकि कई पत्रकार संघ हैं और सभी अलग अलग भवन की मांग करने लगेंगे।
पूर्व कांग्रेस विधायक के करीबी पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन दिया नाम
बताया जा रहा है की प्रेस क्लब नाम होगा पत्रकार भवन का यह तय कांग्रेस के पूर्व विधायक के करीबी व कांग्रेस समर्थित पत्रकारों ने किया है। वह भवन की घोषणा के बाद से ही इसके लिए सक्रिय थे और प्रेस क्लब के वह सदस्य भी हैं, उन्होंने जैसे ही भवन निर्माण कार्य पूर्ण हुआ वैसे ही भवन का नामकरण कर दिया और अन्य संघ देखते ही रह गए।
प्रेस क्लब भवन की जगह पत्रकार भवन नामकरण करने की मांग कलेक्टर एमसीबी से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने की
मसीबी जिले में बने पत्रकार भवन का नाम प्रेस क्लब भवन रख दिया गया है। अब इस नाम का विरोध होने लगा है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने इस मामले में कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखा है और मांग की है की जिले में नव निर्मित भवन जो पत्रकारों के लिए बना है उसका नाम प्रेस क्लब भवन की जगह पत्रकार भवन किया जाए जिससे सभी पत्रकार भवन का उपयोग कर सकें। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इस मांग के पीछे यह तथ्य है की एक संघ विशेष के नाम से यदि पत्रकार भवन का नाम रखा जायेगा तो वह संघ विशेष का ही भवन बनकर रह जायेगा इसलिए नाम पत्रकार भवन रखा जाए जिससे भवन किसी संघ का न होकर समस्त पत्रकारों के लिए उपयोगी साबित हो।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply