रायपुर,26 फरवरी 2024(ए)। छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूली शिक्षा के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए तेजी से बदलाव लाने की दृष्टि से स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु चॉक परियोजना की शुरुआत की गई थी। परियोजना के कियान्वयन के लिए विश्व बैंक से संबंधित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने के उद्देश्य से चॉक प्रकोष्ठ में टीचरों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए टीचर को वापस उनके मूल पदों पर लौटने को कहा है। इसे लेकर आज शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है। अब उनकी पदस्थापना खत्म करते हुए मूल शाला में फिर से पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …