कोरिया,@अब ऐसा दिखेगा बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया कार्य का शुभारंभ

Share


कोरिया, 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को 554 रेलवे स्टेशनों में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहें। इस बारे में प्राप्त जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पण करेंगे। बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन में भी इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिको को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव,रेल कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार राव साहेब पाटिल दानवे एवं रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती दर्शना जरदोश भी शामिल होंगे। बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जेके जेना ने नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है। ज्ञात हो कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश भर में चिन्हित रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का बीड़ा उठाया है जिसके तहत बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन भी शामिल है,इस योजना के तहत स्टेशन को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए कई कार्य कराये जाने हैं जिसका शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply