अंबिकापुर@ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Share

अंबिकापुर, 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के बिलासपुर चौक के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वह पैदल अपने घर से मजदूरी करने बिलासपुर चौक की ओर जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जानकारी के अनुसार अशोक राजवाड़े पिता जगेश्वर राजवाड़े उम्र 40 दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कनठी का रहने वाला था। वह मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करता था। सोमवार की सुबह घर से मजदूरी करने के लिए बिलासपुर चौक की ओर आ रहा था। तभी बिलासपुर चौक के समीप पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। इससे उसका सिर ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मणिपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाकारी वाहन पर अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply