अंबिकापुर, 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। 25 प्रतिशत सस्ते दर पर बाइक दिलवाने के नाम पर ग्रामीण से ठगी किए जाने के मामले में बतौली पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बचू यादव ग्राम महनई थाना बगीचा जशपुर का रहनेवाला है। 14 फरवारी को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2022 मे प्रार्थी को मोटरसायकल क्रय करना था जिसकी जानकारी यशवंत यादव कों प्राप्त हुई थी, जो यशवंत यादव प्रार्थी कों ग्राम महनई आकर बताया कि यशवंत यादव का एक कम्पनी मे जानपहचान हैं जहा मोटरसायकल 25 प्रतिशत सस्ते दर पर मिल जायगा। प्रार्थी कों सस्ते मोटरसायकल का झांसा देकर बतौली स्थित अंकन बजाज शो रूम ले जाकर अन्य आरोपियों से मिलकर 2 मोटरसायकल के लिए लगभग 45000 रुपए नगद एवं अलग अलग किस्तों मे कुल 110000 रुपये लिया गया। बाद मे प्रार्थी कों इंडसइंड बैंक से लोन का किस्त पेमेंट करने हेतु मैसेज आने पर यशवंत यादव एवं अन्य आरोपियों से सम्पर्क किया गया। जो किसी प्रकार की जानकारी नही दिए बाद मे पता करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि यशवंत यादव एवं अन्य आरोपियों द्वारा 60000 रुपए रूपये मे 02 मोटरसायकल फाइनेंस कर बाकी बचे 50000 रुपए रुपये की धोखाधड़ी कारित कर ठगी किये हैं, प्रार्थी कों इंडसइंड बैंक मे खाता खुलने एवं लोन की जानकारी प्रदान नही की गई थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली में धारा 420, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम दशरथ यादव उम्र 32 वर्ष साकिन दुंदु धौरपुर विपिन जायसवाल उम्र 29 वर्ष साकिन महावीरपुर का होना बताया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी यशवंत यादव उम्र 42 वर्ष साकिन जगिया नवापारा थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर कों प्रकरण मे माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम ज़मानत प्राप्त हुआ था प्रकरण मे उक्त आरोपी की भी गिरफ़्तारी की गयी हैं। कार्यवाही मे थाना बतौली से आरक्षक राजेश खलखो, अशोक भगत, पंकज शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …