प्रतापपुर,@फिरौती के लिए पड़ोसी युवकों ने रिशु का अपहरण के बाद कर दी थी हत्या

Share


घटना के बाद प्रतापपुर में आक्रोश, लोगों ने आरोपियों के घर पर की बुलडोजर चलाने की मांग

प्रतापपुर, 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। 29 जनवरी को प्रतापपुर स्थित अपने घर से लापता चौथी कक्षा के छात्र की उसके पड़ोसी ने ही अपहरण कर अपने एक दोस्त की मदद से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दरिंदों ने छात्र की लाश को बोरे में भरकर जंगल में जला दिया था। इसके बाद से वे नगरवासियों व पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर छात्र के पड़ोसी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपने दोस्त की मदद से हत्या कर शव जलाने की बात स्वीकार कर ली। यह खबर रविवार को जैसे ही नगरवासियों को पता चली, लोग उग्र हो गए। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उग्र लोगों ने आरोपियों व उसके रिश्तेदार के कार, बाइक व पिकअप में तोडफ़ोड़ कर पिकअप को आग के हवाले कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
अशोक कुमार कश्यप प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 4 का रहने वाला है। इसका 10 वर्षीय पुत्र रिशु कश्यप 29 जनवरी की शाम रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें बालक की तलाश में जुटी हुई थीं। इसी बीच अशोक कश्यप के पास एक दिन अज्ञात शख्स ने फोन कर बेटे को अपने कजे में होना बताते हुए फिरौती की मांग की। इसके कुछ ही दिन बाद 14 फरवरी की रात अशोक कश्यप के घर में धमकी भरी एक चिट्ठी तथा फिरौती के कॉल करने में इस्तेमाल किया गया आई टेल कम्पनी का की पैड मोबाइल छोड़ा गया। चिट्ठी व मोबाइल जत कर पुलिस जांच में जुट गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत बालक के पड़ोसी शुभम सोनी उर्फ गोलू एवं विशाल ताम्रकर की गतिविधि घटना दिनांक से ही संदिग्ध है। दोनों के मोबाइल नम्बरों के सीडीआर का अवलोकन करने पर उन्हें तलब कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने फिरौती के लिए बालक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने आरोपी शुभम सोनी उर्फ गोलू पिता कमलेश सोनी उम्र 26 वर्ष व विशाल ताम्रकार पिता राजेन्द्र ताम्रकार उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी प्रतापपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 364, 302, 201 व 120 बी के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फिरौती के लिए 29 जनवरी को बालक का प्रतापपुर कॉलेज रोड के पास से अपहरण कर बाइक से ग्राम करसी प्रेममारा जंगल ले गए। यहां रात होने पर बालक ने घर ले जाने की जिद की तो विशाल ताम्रकर ने डण्डा से उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। फंसने के डर से दोनों ने जंगल में ही बाइक से पेट्रोल निकालकर पत्थरनुमा खोह में बालक के शव को जला दिया। इसके बाद घर वापस आ गए। दो दिन बाद फिर विशाल बुलेट से जंगल में गया और बालक की जले हुई हड्डियों के टुकड़ों को घटना स्थल के पास ही अलग-अलग जगह फेंक दिया था। 8 फरवरी को शुभम सोनी उर्फ गोलू अंबिकापुर गया था। इसी दौरान उसने लटोरी रोड पर एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया। इसी लूट के मोबाइल से उसने अशोक कश्यप को फिरौती के लिए कॉल किया था। इसके बाद फिरौती के लिए धमकी भरी चिट्टी लिखकर एवं मोबाइल को अशोक के घर में छोड़ दिया था। मोबाइल छोडऩे की मंशा ये थी कि पुलिस जांच में इसी मोबाइल के मालिक का नाम सामने आए और वे दोनों बच जाएं। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़ों का जला अवशेष, प्लास्टिक बोतल का अवशेष, 1 जोड़ी चप्पल, मृतक की खोपड़ी एवं शरीर के अन्य भागों के हड्डियों के जले अवशेष, घटना में प्रयुक्त डंडा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किए गए हैं।
बुलडोजर चलाने की मांग
रिशु हत्याकांड को लेकर प्रतापपुर में लगातार दूसरे दिन भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को पूरा नगर स्वस्फूर्त बंद रहा। नगरवासियों ने आक्रोश रैली निकालते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग के साथ ही उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। लोगों ने इस संबंध में एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। नगर में घटना को लेकर तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply