रायपुर@रायपुर में छात्रों के लिए जंगल सफारी की एंट्री फ्र ी

Share


सरकार ने तय किया मुफ्त सैर का क्राइटेरिया,
यूथ को मिलेगी गाइड की ट्रेनिंग

रायपुर,25 फरवरी 2024 (ए)। नवा रायपुर में बनी जंगल सफारी में छात्र मुफ्त में सैर कर पाएंगे। इसका ऐलान वन मंत्री केदार कश्यप ने रायपुर में किया है। इसकी योजना तैयार की जा रही है जल्द ही विभाग इसका आदेश जारी कर देगा। वहीं ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूथ को गाइड की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि12वीं तक के जो स्टूडेंट्स होंगे उन्होंने यहां एंट्री के पैसे नहीं देने होंगे। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड दिखाना होगा। जंगल सफारी को सेंट्रल इंडिया का मैन मेड जंगल कहा जाता है। किसी प्राकृतिक जंगल की तरह ही इसे वन विभाग ने विकसित किया है।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply