कोरबा 25 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के कोरबा में आने के बाद से लगातार अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने के साथ साथ ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों एवं अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में जिला पुलिस कप्तान द्वारा निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग किया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 24/02/2024 को थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध सक्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर कार्यवाही करते हुए 03 प्रकरणों में कुल 46 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 18 पाव प्लेन देशी मदिरा शराब को किया गया जप्त कुल 03 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। कोरबा पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाके एवं आम जगह पर शराब का सेवन करते हुए मिले 03 लोगों के विरुद्ध 36(च) के तहत कार्यवाही किया गया वहीं कोरबा पुलिस द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वालों पर भी की गई कार्यवाही जिसके अंतर्गत थाना कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत मुगलही तालाब इमली पेड़ के नीचे बिजवाड़ मोहल्ला छुरी से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत ज्योति नगर से 18 पाव प्लेन देशी मदिरा शराब को किया गया जप्त।थाना बालको क्षेत्र अंतर्गत ओरिया मोहल्ला बैलगाड़ी नाला के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक चौराहा एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग किया गया गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से पूरे कोरबा जिले के सभी थाना क्षेत्र में कार्यवाही किया गया, लगातार हो रहे एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान को चलाया गया, अभियान के तहत दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, पिकअप ट्रक एवं ट्रेलर को चेक किया गया और उन्हें शराब पीकर वाहन न चलाएं और ना ही अपने करीबियों को नशे की हालत में वाहन चलाने दे उनको समझाया गया एवं हिदायत भी दिया गया।इस पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 43 लोगों के विरुद्ध 185 एम.व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 70 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कि कार्यवाही। पुलिस ने यह भी संदेश दिया की आगे भी अवैध कारोबार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …