अंबिकापुर,25 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल- स्वच्छ मन’ का शुभारंभ किया गया। शंकरघाट स्थित कर्रा-तट पर संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों एवं साध संगत के स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर घाट की सफाई की गई। प्रोजेक्ट अमृत का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। साथ ही परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरुकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
