- संवाददाता –
सूरजपुर, २4 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर रोहित व्यास के विशेष पहल एवं निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर सोनोग्राफी जांच सेंटर का शुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम सोनोग्राफी मशीन की पूजा अर्चना किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत जांच के लिए आई गर्भवती महिलाओं में जिनको भी सोनोग्राफी जांच की आवश्यकता पाई गई उन गर्भवती महिलाओं का निशुल्क सोनोग्राफी जांच किया गया।आज कुल 26 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.स्वप्निल चोपडे , डॉ.डी.के.विश्वकर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी रामानुजनगर, डॉ. आर एस सिंह,डॉक्टर श्रीमती आर सिंह, संदीप कुमार नामदेव खंड कार्यक्रम प्रबंधक,टी. के.रॉयल, श्रीमती प्रिया रजवाड़े, श्रीमती देवकी ग्वाल स्टाफ नर्स, विवेक शुक्ला,अमरसिंह प्रभु नारायण , मो.एच न अंसारी, मीना पैकरा काउंसलर,श्री रॉबर्ट लकरा, मितानिन ट्रेनर, मितानिन एवम अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। डॉ डी. के. विश्वकर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी रामानुजनगर ने जानकारी दी की प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत माह के प्रत्येक 09 एवम 24 तारीख को सोनोग्राफी जांच की निशुल्क सुविधा उपलध रहेगी। पूर्व में ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच हेतु सूरजपुर या अंबिकापुर जाना पड़ता था तथा ज्यादा पैसा देना पड़ता था परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में सोनोग्राफी जांच सेंटर खुलने से सभी को लाभ विशेषकर गरीब एवम पिछड़ी जाति जैसे पंडो एवम अन्य जन जातियों को काफी मदद मिलेगी।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …