उदयपुर,@भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक ग्राम पुटा में संपन्न

Share

उदयपुर,24 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सरगुजा जिले के विकास खंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पूटा में आयोजित की गई। इस दौरान पनिका समाज के वरिष्ठजन द्वारा कबीर दास जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण और धूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बैठक में आगामी संगठन चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। प्रदेश के बिलासपुर कोरबा सूरजपुर बलरामपुर जांजगीर चांपा शक्ति जशपुर बिलासपुर मस्तूरी बलौदा बाजार बेलतरा बेमेतरा लोरमी सहित अन्य जगहों से सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या विनोद महंत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि काफी लंबे समय से संगठन चुनाव नहीं हुआ है इस विषय पर चर्चा किया गया। चूंकि सरगुजा संभाग समाज का गढ़ है इसलिए संगठन के पदाधिकारियों और समाजजनों के मनोभाव को टटोलने और उनके विचारों को जानने के लिए आवश्यक बैठक रखा गया। सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए हमारे समाज के संविधान में लिखा हुआ है मदिरा पान और किसी भी प्रकार के व्यसन से पूर्णतः मुक्त हो। सात्विक विचार धारा हमारा गहना है इसे बरकरार रखने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
शीतल दास महंत राष्ट्रीय संयोजक ने कहा की संगठन का जल्द चुनाव कराने के संबंध में सबके विचार लिए गए है। जल्दी ही चुनाव कराने पर सबकी सहमति बनी है।
समाज के दीवान कड़ीहार और महंतों के माध्यम से समाज सुधार हेतु कड़े निर्णय लिए जाने की बात भी उपस्थित लोगों द्वारा कही गई है।
कार्यक्रम में शंकर महंत पाली, सुखीदास कोरबा, फलकु दास बलरामपुर,सत्य प्रकाश शक्ति, धनी दास जशपुर, पुन्नी दास बिलासपुर,शोभित दास, रामलखन,प्रकाशमणि,पी टी टांडीया,कपिल दास,के डी महंत,अंबिकेश्वर, अनिल दास, गोविंद दास महंत सैकड़ों की संख्या में पनिका समाज के लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply