सूरजपुर,24 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। देश के युवा और भावी मतदाताओं को रोचक गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बना ने और मतदाता पंजीकरण से लेकर संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देने एवं स्वच्छ, पारदर्शी और नैतिक निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने उन्हें एक सजग और सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई द्वारा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। चुनाव पाठशाला का शुभारंभ चुनाव पाठशाला गीत से किया गया। तत्पश्चात निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने लोकतंत्र में जन भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि चुनाव प्रक्रिया देश के मजबूत लोकतंत्र का आधार है। हमें गर्व है कि हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश में लोकतंत्र की जड़े बहुत गहरी और मजबूत है। दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया हमारे देश में संपन्न होती है। लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने अभिभावकों ,परिचितों और सगे -सम्बधिंयों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया । चुनाव पाठशाला में छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बड़े ही रोचक तरीके से संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई । इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा 6 विभिन्न खेलों के माध्यम से खेल – खेल में प्रश्न एवं उनके उार देते हुए चुनावी प्रक्रिया को समझा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका उर्मिला सिंह, सुनिता यादव छात्र प्रमोद, नीरज, सुनिता,सरस्वती, गीता,अंजू,कुसुम, प्रिया, प्रीति,सुमेधा, पद्मामावती, मोनिका , धनेश्वरी सहित निर्वाचन साक्षरता क्लब के अन्य सदस्य सक्रिय रहे।
