??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

खड़गवां,@एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह एक से बढ़कर एक कारनामे के लिए सुर्खियों में

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,24 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। खडगवा का एकलव्य सयुंक्त आदर्श विधालय एक से बढकर कारनामे उजागर हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला कार्यालय कलेक्टर एवं दंडाधिकारी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छाीसगढ़ से आदेश क्रमांक2707/सथा0/शिक्षा /2023–24दिनांक 19/09/2023/ को मनीष व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़गवां (संलग्न ) कार्यरत संस्था अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यालयों द्वारा शिक्षकीय संवर्ग के कर्मचारियों को विभिन्न आदेशो के तहत अध्यापन एवं कार्यालयीन कार्यों हेतु व्यवस्था के तहत आदेशित किया गया था।वर्तमान में शासन द्वारा संलगनीकरण समाप्त किए जाने हेतु निर्देशित किए गए हैं उक्त निर्देशानुसार निम्नलिखित शिक्षकों /व्याख्याताओ को कलम नंबर 05 मे दर्शित उनके मूल पदस्थापना हेतु कार्य मुक्त किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होंगा।
एकलव्य सयुंक्त आदर्श आवासीय विधालय पोडीडिह विकास खंड खडगवा में प्रभारी व्याख्याता एकलव्य आवासीय विद्यालय पोडीडीह के दायित्व से मुक्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना शा.उ.मा.वि खड़गवां हेतु वापस किया जाता है उसके बाद भी प्रभारी का मोह एकलव्य सयुंक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोडीडिह विकास खंड खडगवा से नहीं जा रहा है आखिर क्यों?
जबकि यह आदेश तात्कालिक कलेक्टर महोदय का आदेश तत्काल प्रभावशील होगा उसके बाद भी प्रभारी व्याख्याता के द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय पोडीडीह में पुनः संलग्नीकरण की जुगाड लगाकर प्रभारी व्याख्याता बनकर जमे हुए हैं ? आज भी उसी एकलव्य आवासीय विद्यालय में कार्य कर रहे है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में ही ये व्याख्याता मनमाने तरीक¸े से एकलव्य सयुंक्त आदर्श विधालय मे डटे हुए हैं नहीं किया गया है मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के तात्कालिक कलेक्टर के आदेश का पालन जबकि तात्कालिक कलेक्टर महोदय के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि तत्काल प्रभाव शील होंगा आखिर ऐसा क्या है? इस एकलव्य आवासीय विद्यालय पोडीडीह में जहां से भार मुक्त नहीं होना चाहते हैं व्याख्याता प्रभारी ? आदिवासी विकास विभाग में मात्र अधिकारीओ का राज रह गया है जो मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर से एकलव्य सयुंक्त आदर्श विधालय के सफल संचालन करने का दावा कर रहे हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply