बैकुण्ठपुर@शिकायतकर्ता ही निकला सरकारी चावल चोरी का मास्टर माइंड,पुलिस ने समिति अध्यक्ष और खरीददार को किया गिरफ्तार,उपाध्यक्ष फरार

Share

बैकुण्ठपुर,23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। पीडीएस के दुकान के चावल की चोरी की घटना के बाद पुलिस ने उसी समिति के अध्यक्ष और चावल के खरीददार को हिरासत में ले लिया है जबकि उपाध्यक्ष फरार बताया जा रहा है जिसकी।पुलिस तलाश कर रही है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि 5 फरवाई को सूर्य खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति मर्यादित चेरवापारा का अध्यक्ष उमाशंकर सिंह निवासी छरछा बस्ती द्वारा थाना चरचा में उपस्थित होकर लिखित शिकायत किये की उनकी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान जो छरछा बस्ती में स्थित है, वहा से दिनांक 4 -5 फ़रवरी के दरम्यानी रात में दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 150 मि्ंटल चावल और 1 मि्ंटल 50 किलो शक्कर की चोरी कर ले गए है। उक्त शिकायत विश्वास से परे होने पर तस्दीक किया जा रहा था। पूरी जानकारी नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को दी गई उन्होंने मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर चोरी को पकड़ने पर जोर दिया।
जिस पर जांच में पाया गया कि उस समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुरें जो पोस मशीन चलाता था, माह जून 2022 से उचित मूल्य के दुकान का राशन प्रत्येक माह 10-10, 15-15 मि्ंटल करके गांव के छोटे व्यापारियों को बिक्री कर देता था तथा प्रत्येक माह पी.डी.एस. का माल अग्रिम दुकान में आता था और उसे दुकान के हितग्राहियों के नज़र से ओझल कर फर्जी तरीके से एक माह बाद उनका राशन भुगतान करता था। उक्त खाद्य दुकान का स्टॉक खाद्य निरीक्षक के द्वारा जाँच किया गया जिसमे पाया गया कि माह जनवरी, 2024 में 177 म्ीन्टल चावल कम है। जिस पर पाया गया कि अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं उस समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे द्वय षड्यंत्र रचकर स्वयं दुकान में लगे ताला को तोड़कर चोरी का शिकायत किये है एवं चोरी किये गए चावल को राम गुलाब साहू छिदड़ाड बैकुण्ठपुर थाना चरचा द्वारा क्रय किया गया है। प्रकरण में 02 आरोपियों को धारा-409, 120 (बी) के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है, समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुरें अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही की जावेगी। इस प्रकरण के खुलासे में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, थाना प्रभारी चरचा निरीक्षक अनिल किण्डों, प्रधान आरक्षक 150 सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक उमेश्वर राजवाड़े, सैनिक 70 जुपेन्द्र कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply