Breaking News

नई दिल्ली@ईडी का बायजूस पर शिकंजा

Share

संस्थापक रवींद्रन का देश छोड़कर जाना मुश्किल
नई दिल्ली,23 फरवरी 2024 (ए)।
कंपनी बायजूस के संस्थापक के देश छोडऩे पर रोक लग गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने बायजूस के संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इससे पहले रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी ओन इंटिमेशन जारी किया था, जिसमे इमीग्रेशन अधिकारी किसी के बाहर जाने की जानकारी कंसर्न ऑथोरिटी को देते हैं, लेकिन इसे देश छोडऩे से नही रोका जाता। प्रवर्तन निर्देशालय फिलहाल बायजूस क¸े खिलाफ फेमा के तहत जाँच में जुटी है। कंपनी पर 2200करोड़ रुपए विदेशों से पैसा लेने के आरोप लगे है। इसके साथ ही आरोप ये भी लगा है कि कंपनी ने अवैध तरीके से 9हजार करोड़ रुपये भी बाहर भेजा है। साल 2021 में कंपनी ने नवंबर के महीने में विदेशी बाजार से करीब 1.2अरब डॉलर का लोन जुटाया था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद @ खुला पत्र @ देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!