Breaking News

रायपुर@10 वीं-12 वीं की परीक्षा साल में दो बार2025 के सत्र से नई व्यवस्था

Share


रायपुर,23 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी। नई व्यवस्था शिक्षा सत्र 2025-26 से लागू होगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत होगा।प्रदेश में जल्द ही इसकी व्यवस्था शुरू हो जायेगी. वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित की जाती हैं। इस बार परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें करीब 6.25 लाख छात्र शामिल होंगे.विशेषज्ञों का कहना है कि नई व्यवस्था से छात्रों को फायदा होगा। इससे छात्रों का बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव कम होगा। कोर्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा. इससे विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। बोर्ड परीक्षा की नई व्यवस्था दो बार लागू करने का मतलब है कि जून 2024-25 में शुरू होने वाला सत्र एकल बोर्ड परीक्षा का आखिरी सत्र होगा। उधर, सीबीएसई भी 10वीं १2वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!