Breaking News

सूरजपुर/ प्रेमनगर@चंदननगर में छात्रों को दी गई विदाई

Share


10 वीं 12 वीं में छत्तीसगढ़ में टॉप 10 में जगह बनाने पर शिक्षकों ने की 10-10 हजार देनें की घोषणा

सूरजपुर/ प्रेमनगर, 23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विकास खंड प्रेमनगर के शा. उ. मा. वि. चंदननगर के प्रांगण में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्र छात्राओं को विदाई देने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विदाई समारोह। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवाचारी व्याख्यता हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया की आज के समारोह में हमारे ग्राम पं. के सरपंच सरिता सिंह,विशिष्ट अतिथि और हमारे कक्षा 12 के सभी संकाय के बच्चे मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे शिक्षक साथी मां सरस्वती के छायाचित्र पर श्रीफल,पुष्प, माल्यार्पण,कलश और ज्योति प्रज्वलित कर किए। तत्पश्चात हमारे सभी 12 वीं कक्षा के बच्चों का स्वागत, स्वागत गीत के साथ पुष्प वर्षा, पुष्प भेंट कर किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य आर. एन. चंद्रा के निर्देशन से किया गया। विदाई कार्यक्रम में सभी बच्चों को बोलने का मौका दिया गया की वो आगे क्या करना चाहतें हैं। सभी शिक्षक बोर्ड परीक्षा तैयारियां भय मुक्त होकर करने का टिप्स देते हुए शुभाशीष दिए। विदाई होते बच्चों को शिक्षक और बच्चों द्वारा उपहार प्रदान किए गए। साथ ही राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों रंजना, शीतल, किरण, नागेश, को 6 स्टेट लेवल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। नृत्य गायन वादन प्रस्तुत किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक साथी डेविड लकड़ा, मनहर सर, गंगाप्रसाद हंसराज व्या. बकालो, संस्था के सभी शिक्षक बंधु ईश्वर नेताम, बल्देव जगत, जमुना राजवाड़े, रामायण सिंह, कलेश्वर यादव, चंदन कंवर, एसपी यादव, विदेश साहू, विमल डुंगडूंग, आदित्य शर्मा,पन्ना लाल, फो यादव,लवकुश,जगेश्वर सिंह,मिडिल,प्रायमरी और संस्था सभी बच्चे उपस्थित रहें।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!