अम्बिकापुर@कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का किया गया वितरण

Share


अम्बिकापुर,23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कक्षा दसवी-बारहवीं के बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री शुक्रवार को मल्टीपरपज स्कूल से वितरित की गई। केंद्राध्यक्षों ने सील बंद पेटी में गोपनीय सामग्री को अपने नजदीक के थानों में जमा कर दी। सामग्री लेने जिले के सभी 75 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इसे लेकर यहां पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही। सामग्री वितरण के बाद निर्धारित रूट से संबंधित टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया।
छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 1-2 मार्च से शुरू होगी। वर्ष 2024 हायर सेकण्डरी की परीक्षा 1 से 23 मार्च तक तथा हाईस्कूल परीक्षा 2 से 21 मार्च तक आयोजित होगी। इस वर्ष जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 75 केन्द्र निर्धारित किए गए हंै। 10वीं बोर्ड के लिए 10 हजार 79 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं 12 वीं बोर्ड के लिए 8 हजार 6 सौ 62 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। शुक्रवार को परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण अंबिकापुर मल्टीपरपज स्कूल से किया गया। परीक्षा सामग्री लेने के बाद केंद्राध्यक्षों ने मिलान कर समन्वयक केंद्र में ही पेटी में सील की। इसके बाद निर्धारित रूट वाली टीम को एक साथ बस में बैठाकर पुलिस की सुरक्षा में रवाना किया गया। केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा सामग्री अपने-अपने नजदीक के थाने में लेकर जाकर जमा कर दी। अब परीक्षा के दिन पुलिस की मौजूदगी में थाने से गोपनीय सामग्री दी जाएगी। पिछले वर्ष 2023 में कुल 72 केन्द्रों पर बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी। पर इस वर्ष 3 परीक्षा केन्द्र और बढ़ाए गए हैं। इस वर्ष अब कुल 75 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। नए परीक्षा केन्द्रों में हायर सेकण्डरी उलकिया सीतापुर, पुहपुटरा लखनपुर व खलिबा अंबिकापुर शामिल है। वहीं पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के लिए 9 हजार 702 व कक्षा 12वीं के लिए 9 हजार 7 सौ 57 परीक्षार्थयों ने अपना पंजीयन कराया था। इस वर्ष 10वीं बोर्ड के लिए 10 हजार 79 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं 12 वीं बोर्ड के लिए 8 हजार 6 सौ 62 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply