दुष्कर्म पीçड़ड़ता ने किया है ये दावा
बिलासपुर,22 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक डॉक्टर ने 13 साल की बच्ची से रेप किया, और इसके बाद यह सिलसिला अगले 14 साल तक चलता रहा। इस बीच पीçड़त युवती का विवाह भी हो गया। परेशान पीçड़ता ने आखिरकार इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई, पर उसने डीएनए टेस्ट कराने से मना कर दिया। अब हाईकोर्ट ने पीçड़ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए डॉक्टर, पीçड़ता तथा उसकी बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है।
