प्रतापपुर,@24 फरवरी को नरेंद्र मोदी सम्बोधित करेंगे प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को

Share

प्रतापपुर,22 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विकसित भारत विकसित छाीसगढ़ कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम नगर के बस स्टैंड स्थिति मिनी स्टेडियम में होगा जिसमें विधायक शकुंतला पोर्ते के साथ जिले और लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी,जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम 24 फरवरी को सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगा जिसको लेकर प्रशासन के साथ भाजपा संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।प्रधानमंत्री बड़े स्क्रीन में ऑनलाइन जुड़ेंगे और उद्बोधन के साथ कृषक,विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद भी करेंगें। मिली जानकारी के अनुसार शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़े विभागों द्वारा मैदान में स्टॉल लगाए जायेंगे तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित भी कराया जायेगा।नरेंद्र मोदी यहां विधानसभा स्तरीय सभा को भले ही ऑनलाइन संबोधित करेंगे इसे लेकर कार्यकर्ताओं और आम लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मौजूद सोनोग्राफी मशीन का 10 बजे करेंगी शुभारंभ वही 11 बजे प्रतापपुर से चंदौरा मार्ग का करेंगी भूमिपूजन।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply