अंबिकापुर, 22 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विद्या मंदिर, का वार्षिक उत्सव उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ अधयक्ष सुरेन्द गुप्ता, डाक्टर पुष्पा सोनी, अधिवक्ता डीके सोनी, समाज सेवी मंगल पांडे, जयश्री स्वर्णकार जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवलन करके किया,विद्यामन्दिर की संस्थापक सचिव वन्दना दाा एव प्रधानपठिका साधना कश्यप, प्रभारी संगीता महापात्र, जयंती खलखो, मोनिका कश्यप, अपर्णा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, उसके उपरांत सचिब ने विद्या मंदिर में जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा में शहर के उन अभिभावकों को जिनमे अंचल सिह, संकल्प भाटिया, आकांक्षा जायसवल जो विदेश में रहते है, और शहर के निशांत गुप्ता, विशाल अग्रवाल शालिनी अग्रवल को धन्यवाद देते हुवे बताया कि सभी के द्वारा और अन्य लोगो के सहयोग से होम टॉउन ग्रूप से विद्या दान महादान में सहयोग किया जा रहा है, विद्या मंदिर में जो शुल्क दे सकते है वो बहुत ही कम शुल्क में अपने बच्चो को पढ़ा रहे है जो नही दे सकते वो निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है,संस्था का उद्देश्य शिक्षा है व्यवसाय नही, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना विद्या मंदिर की है,संस्था के पूर्व छात्र भी बहुत लोग उपस्थित थे, जिसमे छात्रा आर्या सिह ने , परमदीप सिह,उज्ज्वल खत्री ने अपने उद्गार व्यक्त किये, कार्यकम का सफल संचालन भी पूर्व छात्रों ने ही किया, बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य, सुआ नृत्य, ओडिसी नृत्य, बंगला नृत्य, प्रहसन और मार्मिक एकाकी बेटी है तो कल है प्रस्तुत किया , किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, जीना इसी का नाम है, इस गीत को सभी ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया, अथितियों में सुरेंद्र गुप्ता, डाक्टर पुस्पा सोनी, ने अपने सम्बोधन में विद्या मंदिर की प्रेरणा स्रोत स्व कनक रानी दाा को नमन करते हुए निःशुल्क भवन शिक्षा के लिए उपलध कराया गया है बताया, अपने सम्बोधन में डीके सोनी, मंगल पांडे, सी.ए. अतुल गुप्ता, हरमिंदर सिह टिन्नी, विकास वर्मा पार्षद , रासबिहारी मिश्रा, आदिवक्ता सोमशेखर मिश्रा, अभय नारायण पांडे जी ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुवे हर सम्भव सहयोग करने और विद्या दान के लिए इसे एक बहुत सराहनीय प्रयास बताया, इस अवसर पर संस्था के सदस्य, लिलि बसु राय, अनुभा डबराल, एवं अन्य प्रबुद्धजन, गुलाब अग्रवाल, अलका इंगोले, कामना गुप्ता, श्रद्धा खेरपाण्डे, हिना रिजवी, तनुश्री मिश्रा, सुनिधि शुक्ला, रेखा संजीव गणेशपुरकर, प्रफुल्ल महापात्र, मनोज जी एवं अभिभवक उपस्थित थे, विद्या मंदिर , छोटा जरूर है पर सपने विद्यार्थियों के शिक्षिकाओं के बहुत बड़े है, जरूरतमन्दों के बच्चो के लिए ये संस्था समर्पित है, विद्या मंदिर में विगत 10 वर्षों से प्रति शनिवार को भोजन दिया जाता है, समय समय पर सेवा भावी लोग जन्मदीन, अन्य उत्सव पर जरूरतमन्दों को नास्ता , भोजन भी कराते है ।समिति के सदस्यो के सहयोग से ये संस्था चल रही है, विद्या दान महादान के लिए लोग प्रेरित हो रहे है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …