अंबिकापुर@फ्लाइ एश ब्रिक्स में कार्य के दौरान युवती की हो गई थी मौत,संचालक गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,22 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर में अप्रशिक्षित कारीगरों से बिना सुरक्षा के फ्लाइ एश ब्रिक्स मशीन का संचालन किया जा रहा था। 14 फरवारी को काम करने के दौरान एक युवती मशीन की चपेट में आ गई थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। जांच में लापरवाही पाए जाने पर फ्लाइ एश ब्रिक्स प्लांट के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अमृतराम उम्र 50 वर्ष ग्राम कोट थाना सीतापुर का रहने वाला है। इसकी बेटी गणेश फ्लाइ एश में काम करती थी। 14 फरवरी को काम करते समय युवती मशीन की चपेट में आ गई थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर सीतापुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में पाया गया कि प्लांट के संचालक गणेश सोनी द्वारा अप्रशिक्षित कर्मचारियों से बिना सुरक्षा के काम कराया जा रहा था। उपेक्षापूर्ण कार्य से युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गणेश सोनी को धारा 304 (ए) गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply