शिविर से पटवारी नदारत
लखनपुर,22 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में आईईसी(सूचना,संचार व शिक्षा) वैन के जरिए सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों ने स्वयं अनुभव साझा किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के द्वारा सिविर में उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने शपथ दिलाई गई। जिसमे स्थानीय नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी हेतु स्टाल लगाकर संक्षेप में जानकारी दिया गया, साथ ही साथ आवेदकों द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया हितग्राहियों को भवन पूर्णता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सम्माननीय जनप्रतिनिधीयो व नगरवासियों के साथ ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल सर,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, पार्षद बृजकिशोर पांडेय , ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश साहू,विद्यासागर चौधरी एवम् सीएलटीसी नीरज चन्द्राकर तथा निकाय के सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। तो वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 में लखनपुर पटवारी संदीप साहनी नदारत रहे। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।