एक मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद व कांग्रेस पूर्व विधायक हुए आमने-सामने
शहर की अव्यवस्था को कांग्रेस की पूर्व विधायक का समर्थन करना अपने ही पार्षद के खिलाफ जाकर कितना सही?
मुख्यालय बैकुंठपुर के हृदय स्थल व महलपारा रोड पर बाजार के दिन लोगों का आना-जाना दुभर हो जाता है
अव्यवस्था हो जाती है उस अव्यवस्था का समर्थन करते दिखाई दीं कांग्रेस की पूर्व विधायक
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,21 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। रविवार के दिन बैकुंठपुर शहर में अव्यवस्था के मध्य कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर प्रशासन महलपारा रोड में जोड़ा तालाब के पास रोड के किनारे बैठने वाले को हटाने के लिए दलबल के साथ पहुंचा और रास्ते को खाली भी कर दिया गहमागहमी के बीच अव्यवस्था पर काबू पा लिया गया, जिसकी सराहना की जा रही थी पर जिन लोगों की वजह से वहां पर अव्यवस्था फैलती थी वह कांग्रेस के पूर्व विधायक के पास पहुंचकर अपनी परेशानी बता दिए और जिस पर कांग्रेस की पूर्व विधायक अव्यवस्था का ही समर्थन करते देखी गईं और उन्हीं लोगों के साथ पैदल मार्च करते हुए बैकुंठपुर तहसील कार्यालय पहुंच गई और उन्हें हटाए जाने का विरोध किया। जिसे लेकर तहसील कार्यालय में काफी भीड़भाड़ देखने को मिली वहीं प्रशासन ने कहा कि आपके ही पार्टी के पार्षद की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई थी पर वहीं पार्षद व विधायक दोनों आमने-सामने हो गए और एक ही पार्टी के पार्षद व पूर्व विधायक एक राय नहीं दिखे और एक दूसरे का ही विरोध करते दिखे। पर सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर अव्यवस्था से जहां लोग परेशान थे उस अव्यवस्था को दूर करने वाले प्रशासन का विरोध करना कांग्रेस के पूर्व विधायक के लिए कितना सहित था?
बताया जा रहा है की बैकुंठपुर शहर में हाट बाजार लगाने के लिए नगर पालिका ने काफी अच्छी व्यवस्था की हुई है। हाट बाजार के लिए शेड भी बने हुए हैं वहीं हाट बाजार में आकर सौदा बेचने वालों के लिए काफी खाली जगह भी उपलध है जहां वह अपना सौदा बेच सकते हैं बैठकर लेकिन प्रतिदिन यह देखा जाता है की सौदा बेचने वाले गांव से आने वाले लोग मुख्य सड़क पर बैठ जाते हैं जो बैकुंठपुर से पोड़ी बचरा की सड़क है वहीं जो बिलासपुर से भी बैकुंठपुर को जोड़ती है साथ ही शहर के भी एक बड़े हिस्से के लिए जो आवागमन का मार्ग है। सड़क पर सौदा बैठकर बेचने वालों के कारण आए दिन सड़क पर जाम लग जाता है और आवागमन बाधित होता है। इसी सड़क पर मुख्य मार्ग पर नशीली एक मादक पेय का भी विक्रय होता है जैसा सूत्रों का कहना है। इसी अव्यवस्था और आवागमन में आने वाली बाधा को देखकर शहर के कांग्रेस पार्षद ने प्रशासन को सड़क पर सौदा बेचने बैठने वालों को हटाने और उनके लिए निश्चित की जगह पर ही सौदा बेचने पत्र लिखा जिसपर प्रशासन सक्रिय हुआ और उसने जाकर सड़क से ऐसे लोगों को हटाने का काम किया और उन्हे निर्धारित स्थल पर ही सौदा बेचने बैठने निर्देशित किया। प्रशासन की सक्रियता जो कांग्रेस पार्षद की शिकायत के बाद सामने आई के बाद जिन्हे हटाया गया वह पूर्व कांग्रेस विधायक के पास पहुंच गए और उन्हे मामले में हस्तक्षेप करने कहा वहीं बात बिना समझे मामले का पूरा ज्ञान लिए बिना ही पूर्व विधायक तहसील कार्यालय पहुंच गई और उन्होंने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध कर दिया। उन्हे प्रशासन ने अवगत भी कराया की शिकायत कांग्रेस पार्षद की है और तभी कार्यवाही हुई है लेकिन पूर्व विधायक नहीं मानी और कार्यवाही को लेकर विरोध दर्ज करती रहीं। विरोध के दौरान शिकायत करने वाले कांग्रेस पार्षद भी मौजूद रहे और उन्होंने मामले में समस्या को समाने भी रखा लेकिन पूर्व विधायक अड़ी रही और प्रशासन की कार्यवाही को गलत बताती रहीं।
अपनी ही पार्टी के पार्षद से सामंजस्य का आभाव देखने को मिला पूर्व विधायक के रुख से
पूर्व विधायक जो कांग्रेस पार्टी से ही विधायक थीं ने उस मामले में प्रशासन को गलत ठहराया जो मामला कांग्रेस पार्षद की ही शिकायत से जुड़ा हुआ था। कांग्रेस पार्षद से सामंजस्य का साफ आभाव नजर आया पूरे मामले में। पूर्व विधायक को मामले में सबसे पहले पार्षद को विश्वास में लेना था शिकायत वापस लेने की बात उनसे करनी थी लेकिन उन्होंने ऐसा न करते हुए सीधे प्रशासन से ही भिड़ना उचित समझा और जा भिड़ीं। वैसे कांग्रेस पार्षद ने विषय से अवगत कराया जैसा बताया जा रहा है लेकिन पूर्व विधायक सहमत नहीं हुईं जैसा सूत्रों का कहना है।
मुख्य मार्ग पर बेची जाती है नशीली सामग्री,नशे के शौकीन भी सड़क पर लेते हैं नशे का मजा
बैकुंठपुर से पोड़ी बचरा के रास्ते बिलासपुर से शहर को जोड़ने वाली सड़क जिसके ही बगल में हाट बाजार स्थल है पर नशीली सामग्री जो तरल रूप वाली है बेची जाती है। नशे के शौकीन इसका मजा लेने सड़क पर बैठे विक्रेताओं के पास आते हैं और सड़क पर ही नशे का आनंद लेते हैं। सड़क कई बार इस वजह से भी बाधित होती है। कहीं न कहीं पार्षद की शिकायत भी यही थी लेकिन पूर्व विधायक मामले में हस्तक्षेप से पहले यह जानना जरूरी नहीं समझी की उन्हे मामले को समझना था क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई को भी शहर से दूर करने का एक प्रयास था।
क्या नशे का सामान बेचने वाले वालों के पक्ष में था पूर्व विधायक का समर्थन?
सूत्रों का कहना है की नशीला पेय सड़क पर बेचा जाता है खुलेआम और जिससे लोग भी प्रभावित हो रहे हैं और आसपास के बच्चों शहर के बच्चों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ने का भय है क्योंकि यह बिना रोक टोक हो रहा है। पार्षद का भी अभियान माना जा रहा है की नशे की सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाना था लेकिन पूर्व विधायक इस मामले में आपçा कर यह साबित कर गईं की वह सड़क किनारे के विक्रेताओं के साथ हैं जिसमे नशीली सामग्री बेचने वाले भी शामिल हैं। अब सवाल यह उठता है की क्या पूर्व विधायक का ऐसे लोगों के प्रति समर्थन है जो सरेआम नशीली सामग्री बीच बाजार मुख्य सड़क पर बेच रहे हैं।
साफ्ताहिक बाजार छोड़कर अन्य दिन भी सड़क रहती है जाम,जबकि है बैठने और सौदा बेचने की पर्याप्त जगह
शहर में दो दिन साप्ताहिक बाजार का दिन होता है,उक्त दो दिवस बड़ी मात्रा में ग्राम वासी अपना सौदा बेचने शहर आते हैं और उस दिन कई सड़क जाम रहती है। अब दो साप्ताहिक बाजार दिवस छोड़कर यदि देखा जाए तो यह सड़क प्रतिदिन जाम रहती है क्योंकि कोई भी निर्धारित जगह पर जाकर सौदा बेचने तैयार नहीं है और सभी सड़क पर ही नजर आते हैं। ठेला गुमटी सहित सड़क पर ही बैठकर लोग सौदा बेचते हैं और मुख्य सड़क को जाम करते हैं जिससे आने जाने वालों को दिक्कत होता रहता है जाम लगता रहता है।
यही हाल रहा तो सड़क ही बन जायेगा बाजार स्थल
शहर का यह सड़क यही हाल रहा तो बाजार स्थल बन जायेगा जिसका नुकसान दुकानदारों को होगा जो किराया देकर दुकान खोलकर बैठे हैं।