बीजापुर@कुख्यात नक्सली काका लालैया और काका रामा गिरफ्तार

Share


बीजापुर,21 फरवरी 2024(ए)।
जिले के थाना उसूर व डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने लंबे से फरार चल रहे नक्सली आरपीसी सदस्य काका लालैया पिता काका हड़मा, निवासी मारुड़बाका और नक्सली आरपीसी सदस्य काका रामा पिता पेंडी, निवासी मारुड़बाका थाना उसूर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के विरुद्ध उसूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के उपरांत आज बुधवार को रिमांड पर न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने 09 सितंबर 2022 को उसूर थाना क्षेत्र के गलगम व भुसापुर के मध्य पुलिस पार्टी को जान सें मारने की नीयत से प्रेशर आईईडी बम लगाये थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply