अंबिकापुर,21 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मैनपाट महोत्सव के दौरान सडक¸ दुर्घटनाओं मे कमी लाने एवं आमनागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलध कराने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा सडक¸ सुरक्षा अंतर्गत लाइट रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस द्वारा लाइट रिफ्लेक्टर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगाए गए हैं। जिससे रात में आमनागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलध हो सके।
यातायात पुलिस द्वारा सीतापुर से मैनपाट रोड में एवं अम्बिकापुर से मैनपाट महोत्सव स्थल तक एवं अन्य पर्यटन स्थल के चिन्हांकित स्थलों पर जहां सडक¸ दुर्घटना के कई प्रकरण होते हैं, ऐसे स्थलों के आस-पास में निवास करने वाले नागरिकों को वाहन दुर्घटना के दौरान घायलों की प्राथमिक चिकित्सा हेतु डायल 112 डायल 108 को त्वरित रूप से सूचना देने हेतु समझाईस दी गई। सडक¸ दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने हेतु आस-पास के ग्रामीणों को जागरुक भी किया गया। सरगुजा पुलिस ने मैनपाट महोत्सव में शामिल होने के दौरान आवागमन में सावधानी बरतने की अपील की है। सडक¸ दुर्घटना के दौरान आपताकालीन हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना देने एवं शराब पीकर दोपहिया एवं चारपाहिया वाहन न चलाने की अपील की है। सरगुजा पुलिस द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान सभी चौक चौराहों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
