अंबिकापुर, 21 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिला न्यायालय परिसर में बुधवार की दोपहर एक आवारा कुाा घुस आया। इस दौरान उसने एक वकील व कोर्ट में पेशी पर आए 4-5 अन्य लोगों को काट लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष की सूचना पर महापौर ने निगम की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद टीम कुो को पकडक¸र साथ ले गई। इधर कुो के हमले में घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा गया।
शहर के अधिवक्ता केडी प्रजापति बुधवार को अंबिकापुर जिला न्यायालय में वकालत करने गए थे। दोपहर करीब 1 बजे कोर्ट परिसर में घुसे एक आवारा कुो ने अधिवक्ता केडी प्रजापति समेत आधा दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इससे परिसर में हडक¸ंप मच गया।
कुछ देर बाद कुो के हमले में घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से आए अन्य घायल अपने-अपने घर चले गए।
निगम की टीम
ने कुो को पकड़ा
कुो के हमले में अधिवक्ता के घायल होने की खबर मिलते ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने महापौर डॉ. अजय तिर्की को फोन पर इसकी सूचना दी।
महापौर के निर्देश पर निगम की सफाई टीम ने कोर्ट पहुंचकर कुो को पकड़ा। इस संबंध में अधिवक्ता संघ का कहना है कि कोर्ट परिसर में आए दिन आवारा कुो घूमते रहते हैं। इससे हमले का खतरा बना रहता है।
