भोपाल@कांग्रेस में ही रहेंगे कमलनाथ

Share


भोपाल,20 फरवरी 2024(ए)।
बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को कांग्रेस की एक मीटिंग में शामिल हुए। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भोपाल स्थित कार्यालय में रखी गई। इस मीटिंग में कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मीटिंग में यात्रा की तैयारियों के लिए बनाई गई समितियों से चर्चा की गई। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए रखी गई मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए। बताया गया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी। 5 दिन मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply