अंबिकापुर,20 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर की यातायता व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से एएसपी पुपलेश कुमार ने ट्रांस्पोटरों की मीटिंग ली। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रांस्पोटरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सडक¸ किनारे भारी वाहनों को न खड़ा करें। अक्सर शहर के रिंग रोड में बंगाली चौक, खरसिया चौक, बिलासपुर चौक, गांधी चौक तक भारी वाहनों की पार्किंग की जाती है व वाहनों का मरम्मत कार्य कराया जाता है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो भी चुके हैं। इस विषय पर चर्चा करते हुए एएसपी ने भारी वाहनों को सडक¸ किनारे खड़ा किए जाने पर प्रतिबंधित किया गय है। वहीं शासकीय, अशासकीय स्कूल कॉलेजों के कैम्पस में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्किंग करने का सुधाव दिया गया। लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कैम्प लगाने पर चर्चा करते हुए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। शहर के भीतरी भागों में भारी वाहनों के प्रवेष ना करने हेतु गांधी चौक, बंगाली चौक, बिलासपुर चौक, भारत माता चौक, आकाषवाणी चौक, प्रतापपुर चौक, सदभावना चौक, चांदनी चौक आधि स्थलों में नो एन्ट्री का बोर्ड नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के द्वारा लगाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। ओवर लोड वाहनों पर उचित कार्यवाही करने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। शहर के अंदर फुटपाथ में लगाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नगर निगम व यातायात पुलिस को संयुक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …