कोरबा,19 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में बीती रात सिंचाई कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाते हुए एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। जब तक लोगों की इसकी जानकारी हुई एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था। बताया जा रहा है यह स्कॉर्पियो गोविंद नमक व्यक्ति का था । जो सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला है । स्कॉर्पियो मालिक ने बताया कि वह रविवार को अपने वाहन स्कॉर्पियो को आवास के ठीक सामने बनी पार्किंग में खड़ा किया था। रात को गाड़ी में आग लगने से स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिली साथ ही स्थानीय पार्षद को भी लोगों ने जानकारी दी । जिस पर पार्षद द्वारा तत्काल डायल 112 और दमकल की टीम को सूचना दिया गया । सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो में आग जल रहा था । कुछ देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची पर स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था । हालांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया, अभी इसका पता नहीं चल सका है । घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना ने मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है । अब देखना होगा के पुलिस आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे कब तक धकेलती है ?
