खड़गवां,@नवजात को झाड़ में फेंकने वाले पर अब तक क्यों नहीं हो रही कार्यवाही

Share


2 माह बाद भी कार्यवाही नहीं होने से पुलिस कार्यप्रणाली पर उठ रहे सावालिया निशान
खड़गवां,19 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। लगभग दो माह पूर्व खड़गवा के राघवगंज मोहल्ले मे नवजात शिशु का शव झाडि़यों में फेंका हुआ मिला था मानवता को शर्म सार करने वाली घटना की खड़गवां पुलिस ने जांच कर इस कृत करने वालो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है और पुलिस कार्यवाही करना भूल गई है क्या?
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जानकारी मिल रही है कि एक महिला मरीज खड़गवां हासपीटल के आईपीडी में भर्ती किया गया था और महिला रात को अपनी आईपीडी भर्ती पर्ची को साथ लेकर हासपीटल से फरार हो गई थी। सूत्रों से ये जानकारी भी मिल रही है कि इस संबंध में हासपीटल के आईपीडी रजिस्टर में भी इस मामले में कुछ गोलमाल किया गया है जब खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने महिला के द्वारा भर्ती पर्ची लेकर भाग गई थी। जब मामला सोशल मीडिया में आया तब जाकर स्वास्थ्य केंद्र से सूचना दी गई इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं? 16 दिसम्बर 2023 को नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया मर्ग जांच में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां से अज्ञात मृतक नवजात शिशु के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें 13 दिसम्बर को डाक्टर ने बताया कि राखी सोनी को पेचिस एवं पेट दर्द के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन गर्भवती की जानकारी नहीं गई थी 11.30 बजे लड़का को शौचालय में जन्म देना बताया गया। मामले में मरीज राखी सोनी एवं उसकी मां राज कुमारी का महिला विवेचक ने बयान लिया जो हासपिटल में पेट दर्द व पेचिस होने से राखी का इलाज कराना स्वीकार किया और मृत बच्चा पैदा होने से शिशु मंदिर के सामने झाडि़यों के बीच फेंकना भी बताया गया है। और पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया दोनों के विरुद्ध धारा 318, 34, के तहत अपराध क¸ायम कर विवेचना में लिया गया है। और इस मानवता को शर्म सार करने वाली कृत वालों को पुलिस लगभग दो माह के बाद भी उन पर कार्यवाही नहीं कर रही है आखिर क्यों? क्या खड़गवां पुलिस इस कृत करने वालो पर कार्यवाही नहीं करना चाहती है या कार्यवाही करने की जरूरत नहीं समझ रही है या लेनदेन से मामले को निपटाने में लगी हैं? मानवता को शर्म सार करने वाले इस मामले में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं?


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply