अंबिकापुर@पार्टी के खातों को फ्रिज करने के विरोध,जिला कांग्रेस ने जताया विरोध

Share


अंबिकापुर,19 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। केन्द्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रिज करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आयकर कार्यालय के सामने धरना दे अपना ज्ञापन सौंपा है। 17 फरवरी को पार्टी के ट्रेजरार अजय माकनने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया था कि कांग्रेस पार्टी के साथ साथ युवक कांग्रेस के भीखाते आयकर विभाग के निर्देश पर फ्रिज कर दिये गये हैं। इनके वजह से पार्टी अपने रोज के खर्चे भी नहीं चला पा रही है और पार्टी का कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के खाते में जमा पैसा क्राउड फडिंग के माध्यम से यूपिआई से लिया गया है जो कि पूर्णत: ईमानदारी से एकत्र पैसा है। ईमानदारी से चंदा एकत्र करने वाले के खिलाफ आयकर विभाग एक्शन ले रहा है, वहीं भाजपा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा असंवैधानिक घोषित इलेक्टोरल बॉड से हजारो करोड इकट्ठा किये हुए है उसपर आंख मूद कर तमाशा देखा जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा आज आयकर कार्यालय के समक्ष धरना देकर जिला उपाध्यक्ष मो0 इस्लाम के नेतृत्व में एक ज्ञापन आयकर निरिक्षक एम0पी केरकेट्टा को सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि आयकर विभाग को सभी संस्थाओं के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिये। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस के खातों को चालू करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान अदुल अबास, दुर्गेश गुप्ता, धनश्याम अग्रवाल, अनूप मेहता, लवकेश पासवान, आशीष वर्मा, अविनाश कुमार, अभिषेक शुक्ला, दिनेश शर्मा, तृप्त राज धंजल, मो0 इमरान, कपिल मिाल, असलम खान आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply