अंबिकापुर,19 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा चार पहिया वाहन में स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने छात्रों का पहचान कर उनके परिजन को तलब किया है। पुलिस ने परिजन व छात्रों को बुलाकर कोतवाली में समझाइश दी है। इस दौरान पुलिस ने नाबालिगों को उनके परिजन के सामने जमकर फटकार लगाई है। और दुबारा नहीं करने की हिदायत के साथ वापस भेज दिया।
शहर के एक निजी स्कूल में कुछ दिन पूर्व फेयरवेल का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद छात्रों द्वारा स्कूल परिसर में चार पहिया वाहन में खतरनाक स्टंट दिखाने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र कार से बाहर निकलकर स्टंट दिखा रहे हैं। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में सभी नाबालिकों को परिजनों के सामने जमकर फटकार लगाई है। नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक ने बताया कि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे थे। सभी स्टंटबाज नाबालिकों को आज परिजनों के साथ तलब किया गया था। सभी को फटकार लगाई गई है और साथ ही ऐसा दुबारा नहीं करने चेतावनी भी दी गई है। मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
