-संवाददाता-
सूरजपुर 18 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।सर्व ब्राह्मण समाज सूरजपुर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय रिंग रोड स्थित श्री शिव परशुराम धाम में बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में ब्राह्मणों के बच्चों का सामूहिक उपनयन संस्कार विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराया गया।जिसमे जिले सहित सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से पहुंचे 49 बटुकों का उपनयन संस्कार दिन भर चले विविध आयोजनो के दौरान ब्राह्मणों ने अपने अपने बच्चों का उपनयन संस्कार करा बटुकों को यज्ञोपवित धारण कराया । आयोजन में शामिल आचार्यों ने बटुकों को सीखा सूत्र,तिलक का पालन करते हुवे संस्कारवान रहने का उपदेश दिया ।16 संस्कारों में से एक उपनयन संस्कार बहुत महत्वपूर्ण है जिसका पालन करने के उपदेश के साथ साथ वैदिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया गया जिसमें प्रमुख आचार्यों में रामस्वंबर तिवारी,राजेश महराज,रामेश्वर शुक्ला,विनोद मिश्र,अजय पांडेय,संतोष तिवारी,प्रभाकर तिवारी,सुशांत दुबे,कुणाल दुबे,विवेक दुबे सहित अन्य आचार्यों का आयोजन को संपन्न कराने में सक्रिय सहयोग रहा ।आयोजन में सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनोज अवस्थी व उनकी पूरी टीम सक्रिय रही।श्री अवस्थी ने बताया की परशुराम धाम निर्माण के बाद ब्राह्मण समाज के बच्चो का सामूहिक उपनयन संस्कार का भव्य आयोजन सभी के सहयोग से संपन्न हुआ। आगामी वर्षों इस आयोजन को और भव्य तरीके से आयोजित करने उन्होंने आस्वस्त किया।
