– संवाददाता –
अंबिकापुर,18 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हमर लैब में महत्वपूर्ण व महंगी जांच सेवाओं का निःशुल्क लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इसका फायदा मरीजों को नहीं मिल रहा है। महंगी जांच के लिए मरीजों को निजी लैब का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में हमर लैब की स्थाना लगभग एक वर्ष पूर्व की गई थी। इससे उम्मीद थी कि मरीजों से समुचित स्वास्थ्य जांच का फायदा मिलेगा। यहां 170 प्रकार के जांच का लाभ मरीजों को मिलने के गाल बजाए गए थे। लेकिन इस मंशा पर ग्रहण लग गया है। मरीजों को उच्चस्तरीय आधुनिक लैब की सुविधा नहीं मिल पा रही है। एक सप्ताह से अधिक हो गए हमर लैब के बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में एलएफटी, आरएफटी, लिम्पिड प्रोफाइल, एचबीआइएसी जैसी जांच सुविधाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। लैब में रोजाना एक सौ से अधिक मरीज इस जांच के लिए पहुंच रहे हैं। पर इन्हें जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को भी जांच के लिए खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इन्हें जांच के लिए स्वजन निजी लैबों में जा रहे हैं।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाइटेक लैब की स्थापना करने का मकसद मरीजों को अच्छी सुविधाएं उपलध कराना ही नहीं बल्कि त्वरित जांच रिपोर्ट से अवगत कराना था। उद्घाटन के समय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का सैंपल लेकर जिस प्रकार जांच रिपोर्ट देने में तत्परता दिखाई गई थी, उसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। लैब का संचालन पुराने ढर्रे पर होने से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जगह वाह्य जांच केंद्रों में जेब हल्की करनी पड़ रही है। मरीजों को जांच के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए बनाई गई पूर्व व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। पूर्व में भर्ती मरीजों का किसी प्रकार का लैब टेस्ट होना हो, तो संबंधित वार्ड के ड्यूटी कक्ष में उपस्थित नर्स के द्वारा पर्ची लैब में सेंपल के साथ भेज दी जाती थी। अब हालात बदल गए हैं, सैंपल व पर्ची लेकर स्वयं मरीज या उनके स्वजन चक्कर काटते रहते हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …