- संवाददाता –
अंबिकापुर,18 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।जिले के बड़ादमाली में 6 बिस्तरीय उप स्वास्थ्य केन्द्र का अतिरिक्त निर्माण कराया जा रहा है। पर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुसार अस्पताल का निर्माण नहीं कराया गया है। छत के लिए 10 एमएम का रॉड उपयोग किया जाता है पर संबंधित ठेकेदार द्वारा छत की ढलाई के लिए 8 एमएम का रॉड उपयोग किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के सभी मानकों को दरकिनार कर विभाग और ठेकेदार एक तरफ जहां शासन को चूना लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसका खामियाजा आने वाले दिनों में आदिवासी ग्रामीणों को उठाना पड़ सकता है। अस्पताल भवन के घटिया निर्माण का विरोध ग्रामीणों ने पुरजोर तरीके से किया है। इसके बावजूद विभाग मनमानी करते हुए छत की ढलाई आनन-फानन में करा दी है।
