सूरजपुर@राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर खड़ी 108 संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस में लगी आग, वाहन हुई जलकर खाक

Share

– संवाददाता –
सूरजपुर, 18 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय सूरजपुर के मेंनरोड स्थित आइडिया टावर के समीप चंद्रपुर के मध्य बाबू मोटर रिपेयरिंग सेंटर में बनने आई 108 संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के दाएं हाथ पर बाबू ऑटो रिपेयरिंग सेंटर गैरेज के सामने रोड पर खड़ी थी उक्त एंबुलेंस वाहन को अचानक से आग ने अपने चपेट में ले लिया और धीरे-धीरे आग का भयावक रूप बढ़ता चल गया और एंबुलेंस वाहन के कांच एवं अन्य उपकरण आग के आगोश में बम की आवाज में फूटने लगे जिससे चारों तरफ धुआ ही धुआ फैलने लगा उक्त घटना की सूचना रोड से निकल रहे भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू) ने इसकी जानकारी तत्काल मौके पर अपनी वाहन खड़ाकर कर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की सूचना देकर अग्निशमन नियंत्रक वाहन एवं कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दें वाहन को बुझाने का प्रयास किया जहां कुछ ही देर में इसकी सूचना जैसे ही शहरवासियों को लगी वैसे ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई वैसे ही सूरजपुर कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply