संवाददाता –
अंबिकापुर,18 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। द्वितेंद्र मिश्रा प्रदेश महामंत्री कांग्रेस छाीसगढ़ ने कहा है कि भाजपा सरकार में बीजेपी के नेताओं द्वारा बड़े-बड़े वादे मंच में घोषणा की थी। लेकिन बीजेपी के नेताओं द्वारा जो फार्म भराया गया था उसमें किसी भी प्रकार की फॉर्मेलिटी कागजात का उल्लेख नहीं था लेकिन आज जो फॉर्म भराया जा रहा है उसमें विभिन्न प्रकार के दस्तावेज राशन कार्ड, पैन कार्ड,आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,विवाह प्रमाण पत्र, आयु सीमा भी मांगी जा रही है सभी दस्तावेज की जांच कर पात्र-अपात्र सूची बनाई जा रही है उसके बाद योजना का लाभ दिया जायेगा। कवर्धा के विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा मंचों में घोषणा किया गया था कि प्रत्येक घर के महिलाओं को चाहे जितनी भी हों विवाहित महिलाओं को चाहे कलेक्टर की पत्नी हो या मिनिस्टर की पत्नी हो हर विवाहित महिलाओं को 1000 रु.दिया जाएगा। घर में तीन महिलाएं हैं तो 3000 रु.चार हैं तो 4000 रु.देने की बात इंटरनेट मीडिया में प्रसारित भी हुआ है। अब कठोर नियम कानून क्यों। अब सरकार को अपने वादे अनुसार सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देना चाहिए ना कि नियम कानून बताकर उन्हें ठगा जाए।
