रायपुर@अनिल राय होंगे नए पीसीसीएफ

Share


रायपुर,18 फरवरी 2024 (ए)।
वन विभाग के मुखिया के पद पर एक बार फिर सीनियर अफसरों को सुपरसीड करने की तैयारी चल रही है। 1990 बैच के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अफसर अनिल कुमार राय विभाग के 16वें रेगुलर वन बल प्रमुख और पीसीसीएफ हो सकते हैं। सरकार उन्हें विभागीय मुखिया बनाने की तैयारी कर रही है। अनिल राय को पीसीसीएफ बनाए जाने की फाइल भी चल गई है। अनिल राय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ नवा रायपुर के एमडी हैं। अभी 1990 बैच के ही डॉ. वी श्रीनिवास राव पीसीसीएफ हैं। पिछले साल मई में डॉ. राव को भूपेश बघेल सरकार ने प्रभारी पीसीसीएफ और वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी दी थी। 31 जुलाई 2023 को उन्हें नियमित पीसीसीएफ का आदेश निकला था।
विभाग में वर्तमान में अनिल राय से भी सीनियर तीन अफसर है। 1988 बैच के सुधीर अग्रवाल, 1989 बैच के तपेश झा और संजय के ओझा, 1990 बैच के ही अनिल कुमार साहू भी वन बल प्रमुख बनने की राह देख रहे हैं। लेकिन सरकार ने अनिल राय को प्रमुखता दी है। जल्द ही इसका आदेश भी निकाला जा सकता है। पिछले साल ही अनिल राय सहित इन सारे अफसरों का एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ के रैंक में प्रमोशन हुआ था। इसके बाद सभी विभाग के अलग-अलग विंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।सबसे खास बात यह है कि अनिल राय का रिटायरमेंट मई 2024 में ही है। ऐसे में रिटायरमेंट से तीन महीने पहले उन्हें विभाग प्रमुख बनाने की तैयारी है। अगर वे पीसीसीएफ बनाए जाते हैं तो मई में कार्यकाल बढ़ाने की फाइल केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजी जाएगी। रिटायरमेंट से पहले आदेश मिल गया तो उन्हें कंटीन्यू किया जाएगा। अगर आदेश नहीं आता तो अन्य अफसरों को मौका मिल सकता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply