-संवाददाता-
बैकुंठपुर/ एमसीबी,17 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के साथ ही बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और कोरिया जिले में एम्स की स्थापना की मांग की। कोरिया जिले में एम्स की स्थापना की जाए यह मांग संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल साथ ही भईयालाल राजवाड़े ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवम बैकुंठपुर विधायक ने बताया की उत्तर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से 350 किमी की परिधि में कोई भी उत्तम स्वास्थ्य सुविधा केंद्र स्थापित नहीं है। झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश की सीमाएं जो उत्तर छत्तीसगढ़ से लगती हैं उन राज्यों में उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भी छत्तीसगढ़ से इस क्षेत्र से 350 किमी दूर हैं और जिसके कारण मरीजों को 350 किमी जाकर गंभीर बीमारी के मामलों में इलाज कराना पड़ता है जो उनके लिए बड़ी कठिनाई का काम होता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरिया जिले में एम्स की मांग को यह कहकर स्वीकार कर लिया की मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में यह मांग जरूर पूरी होगी इसके लिए निश्चिंत रहें।
बता दें की वर्तमान में भाजपा की नई सरकार वहीं भाजपा के कोरिया जिले एवम नवीन जिले एमसीबी के तीनों विधायक जिसमे से एक विधायक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं कोरिया जिले सहित एमसीबी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत हैं जिसके अंतर्गत वह लगातार यह प्रयास कर रहे हैं की कोरिया जिले साथ ही एमसीबी जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके जिससे उत्तर छत्तीसगढ़ के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूर तक का सफर न करना पड़े। प्रदेश में एम्स की एक ही शाखा है जो राजधानी रायपुर में है जहां की दूरी कोरिया सहित एमसीबी जिले से 350 किमी है जो गंभीर स्थिति के मरीजों के लिए काफी कठिनाई वाला सफर होता है। एमसीबी जिले में चूंकि मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है इसलिए अब कोरिया जिले में एम्स की मांग को लेकर सभी विधायक लगातार प्रयासरत हैं।
मरीजों के लिए वर्तमान में भाजपा के तीनों विधायक हुए सक्रिय
बताया यह भी जा रहा है की पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एमसीबी सहित कोरिया जिले के गंभीर स्थिति वाले मरीजों की सुध विधायक लेते नजर नहीं आते थे वहीं वर्तमान में भाजपा के तीनों विधायक इस मामले में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और वह जिले के और अपने अपने क्षेत्र के उन मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का हर भरसक प्रयास कर रहे हैं जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या जो आर्थिक जरा भी कठिनाई इलाज मामले में महसूस कर रहे हैं। बैकुंठपुर विधायक लगातार राजधानी के अस्पतालों से संपर्क कर रहे हैं जहां क्षेत्र के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं वहीं उन्हे वह रियायत दिलाने में भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जब जब वह राजधानी पहुंच रहे हैं स्वयं मरीजों से मिलने भी वह अस्पताल पहुंच रहे हैं हाल चाल मरीजों का ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री भी लगातार इस ओर ध्यान दे रहे हैं हर संभव वह भी मदद कर रहे हैं भरतपुर सोनहत विधायक भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मनेंद्रगढ़ विधायक भी रहे मौजूद,किया एम्स की मांग का समर्थन
बैकुंठपुर विधायक की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोरिया जिले में एम्स की मांग का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी समर्थन किया और उन्होंने इसे आवश्यक बताया। उन्होंने इसे क्षेत्र खासकर दोनों जिले के लिए एक जरूरी मांग बताते हुए कहा की आज एम्स जैसी संस्था कोरिया जिल में यदि स्थापित होती है तो मरीजों का इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा और उन्हे समय पर बेहतर इलाज भी मिल सकेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी एम्स स्थापना के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया जिसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया की तीसरे कार्यकाल में यह मांग अवश्य पूरी होगी।कोरिया जिला और एमसीबी जिला बिल्कुल लगा हुआ है दोनों जिले साथ ही सरगुजा पूरा अंचल इस सुविधा से लाभान्वित होगा ऐसा उन्होंने विश्वास जताया है।
झुमका महोत्सव के दौरान बैकुंठपुर विधायक ने मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री से केंद्र को प्रस्ताव भेजने की थी मांग
कोरिया जिले में एम्स स्थापना की मांग केवल ऐसी मांग नहीं कही जा सकती की अन्य काम से दिल्ली पहुंचे नेताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग कर ली।इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी जो झुमका महोत्सव के दौरान ही पहली बार समाने आई थी। झुमका महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से कोरिया जिले में एम्स की स्थापना की मांग के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग बैकुंठपुर विधायक ने की थी और जिसके ही तारतम्य में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बैकुंठपुर विधायक के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की है और अब एम्स की मांग की हैं। कुल मिलाकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बैकुंठपुर विधायक की मांग को काफी महत्व दिया और उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान यह मांग के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से समक्ष रखा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं प्रदेश के मंत्री विधायक
प्रदेश के मंत्री विधायक सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में भाग लेने पहुंचे हैं। बता दें की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी बड़े नेता भाग लेने पहुंचे हैं और वहीं अधिवेशन के बाद अब वह क्षेत्र की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं और महत्वपूर्ण मांग उनके समक्ष रख रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी नेताओं ने मुलाकात की और एम्स की मांग की।
बैकुंठपुर विधायक ने लिखित में एम्स की रखी मांग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बैकुंठपुर विधायक ने लिखित में एम्स की मांग जिले के लिए रखी। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में अवगत कराया की कोरिया जिला अत्यंत पिछड़ा है सुविधाओं के मामले में वहीं यह बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों से 350 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां गंभीर बीमारी के मरीजों की संख्या भी अधिक है जिन्हे 350 किमी दूर जाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करनी पड़ती है। आवागमन की समस्या साथ ही कई बार पैसों की भी समस्या उन्हे बाहर जाकर झेलनी पड़ती है। कई बार इलाज के अभाव में मरीज की मौत भी हो जाती है। उन्होंने यह भी अवगत कराया की उनके पूर्व के कार्यकाल में जब वह मंत्री थे उन्होंने अपने शासकीय बंगले को मरीजों के लिए समर्पित कर दिया था जहां उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था वह स्वयं देखा करते थे जिस दौरान उन्होंने 7615 मरीजों का इलाज कराया और जिसमे उन्होंने मरीजों को कई बार अस्पतालों से रियायत भी दिलवाया। उन्होंने मांग करते हुए पत्र में लिखा की पिछली सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोग परेशान देखे गए जो आगे ऐसा न हो उनकी मंशा है इसलिए वह जिले में एम्स की मांग कर रहे हैं जिससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूर का सफर न करना पड़े वहीं उन्हे इलाज के अभाव में जान न गवानी पड़े।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …