अंबिकापुर@बकरा चोरी कर बेच दिए 27 हजार में मटन,दो आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार-

Share

संवाददाता –
अंबिकापुर,17 फरवरी 2024(घटती-घटना)।
बकरा चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को दुर्ग जिले के खुर्शीपारा थाना क्षेत्र से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने काटकर बकरा के मटन को 27 हजार में बेच दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सुरेश गुप्ता रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने घर में पिछले 6 साल से एक बकरा पाल रखा था। जिसे 8 फरवरी को चोरों ने महंगी कार से आकर चोरी कर लिए थे। सुरेश गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी। वहीं बकरे की तलाशी के लिए एएसपी से भी गुहार लगाया था। मामले में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम अमीर हुसैन उम्र 30 वर्ष साकिन खुर्शीपारा उडिय़ापारा थाना खुर्शीपारा जिला दुर्ग, राजा उम्र 24 वर्ष साकिन आजाद चौक थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वरना कार मे ब्रेड टोस्ट रखकर 1 बकरा चोरी करना स्वीकार किये, चोरी किये गए बकरे को अपने मटन दुकान में ले जाकर काट कर 27 हजार रुपये में बेच दिया। आरोपियों के कजे से 11 सौ रुपये नगद जत किया गया है। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। आरोपियों के कजे से घटना में प्रयुक्त वाहन वरना कार जत किया गया है। आरोपीगण घूम-घूम कर चोरी की वारदात करते हैं, और आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी किस्म का हैं, पूर्व मे गोंदिया महाराष्ट्र में चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं। कार्रवाई प्रधान आरक्षक संत कुमार चौहान,गणेश कदम्ब, आरक्षक रविन्द्र निकुंज जितेश साहू शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply