अंबिकापुर@महाविद्यालय के विदाई अनुष्ठान में छात्राओं को शिक्षित होकर एक अच्छा इन्सान बनने की गई अपील

Share

संवाददाता –
अंबिकापुर,17 फरवरी 2024(घटती-घटना)
होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज अम्बिकापुर के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सि. शांता जोसेफ के सफल निर्देशन में बीएससी भाग तीन, गणित व कंप्यूटर विज्ञान के छात्राओं का महाविद्यालय से विदाई के अनुष्ठान को संपन्न किया गया । उक्त कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात छात्रा निकिता द्वारा मनमोहक भक्ति नृत्य को प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक, गणित द्वारा छात्राओं के प्रति दिए गए अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने बात कही गई। उन्होंने उदाहरण सहित युवा शद के अर्थ को अभिव्यक्त करते हुए एक खुशहाल व विकसित राष्ट्र बनाने में छात्राओं की अहम भूमिका को प्रकाशित किया। इस क्रम में उन्होंने प्रत्येक छात्रा से शिक्षा प्राप्त कर समाज का एक अच्छा इन्सान बनने का अपील किया। जिंदगी में जिंदगी ढूंढना ही जिंदगी है। इस कथन के साथ उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया। इसके उपरांत सि.फूलमन्ती, सहायक प्राधापक, कंप्यूटर विज्ञान द्वारा सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा प्रत्येक स्थिति में मुस्कुराते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात कही गयी। छात्राओं द्वारा उक्त विदाई अनुष्ठान का एक विषय (थीम) रखा गया व उसी अनुरूप मंच की साज-सज्जा की गई जिसने छात्रा आस्था कश्यप तथा कल्पना भगत सक्रिय रहे। इस अवसर पर कनिष्ठ छात्राओं द्वारा वरिष्ठ छात्राओं के निमिा विविध रंगारंग कार्यक्रम को स्थापित कर अनुष्ठान में रोचकता प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन छात्रा प्रकृति गुप्ता,स्नेहा गुप्ता व तथा आभार व्यक्त छात्रा स्नेहा जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रसायन विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.उषा शुक्ला व ममता कश्यप तथा डॉ. प्रमोद यादव,गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक श्वेता सिंह,कंप्यूटर विज्ञान विषय की सहायक प्राध्यापक इन्दुमति तथा अन्य विभाग के शिक्षक और गणित व कंप्यूटर विज्ञान के सम्पूर्ण छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!