अंबिकापुर@यातायात नियमों के जागरुकता हेतु लगातार चलाए जाएंगे जागरूकता शिविर : आईजी

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,१७ फरवरी 2024 (घटती-घटना)
    ।सरगुजा पुलिस द्वारा पिछले माह से शुरू किए गए सडक¸ सुरक्षा माह का समापन शनिवार को पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी अंकित गर्ग, एसपी विजय अग्रवाल रहे। इस दौरान माह भर सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए किए गए प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
    इस दौरान आईजी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कराना पुलिस का कर्तव्य है, लेकिन पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है,सिर्फ चालानी कार्रवाई करने से यातायात व्यवस्था नहीं सुधरेगी। आमनागरिकों को ये ध्यान रखना होगा कि परिवार के सदस्य गलती ना दोहराय। आईजी ने विश्वास दिलाया कि यातायात नियमों के जागरुकता हेतु लगातार जागरूकता शिविर चलाएंगे। यातयात नियमों का पालन करेंगे एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करेंगे एवं समय के साथ नागरिकों को जागरुक होने की आवश्यकता है। एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा सडक¸ सुरक्षा माह अंतर्गत अभियान चलाकर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिससे क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिक, छात्र-छात्राएं, ऑटो, बस चालकों परिचालकों सहित काफी संख्या में लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। यातायात के नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाला व्यक्ति अपने एवं अपनी साथी के लिए खतरनाक तो होता ही हैं साथ ही सामने वाले वाहन चालकों के लिए खतरा बना रहता है। एसपी ने अपील जारी कर कहा कि सडक¸ सुरक्षा के प्रति दायित्वों को सिर्फ माह तक सिमित ना रहे, पूरा जीवन इसका पालन करें। यातायात जागरुकता अभियान के तहत प्रशंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार,एसडीएम फागेश सिन्हा, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, ट्रैफिक शाखा प्रभारी विजय कुमार सहित छात्र-छात्राएं व अन्य लोग शामिल रहे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply