नई दिल्ली,17 फरवरी 2024 (ए)। दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट के सामने उनके वकील की ओर से कहा गया कि बजट सत्र की वजह केजरीवाल कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगली सुनवाई के लिए वह खुद पेश होंगे ।इस मामले में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी।
