-संवाददाता-
कोरबा,16 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।जिले में कबाड़ चोरों की खैर नहीं है। एसपी के निर्देश पर कबाड़ चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है,। पिछले दिनों एसईसीएल के टीलाईन स्टोर से भारी मात्रा में कबाड़ की चोरी कर ली गई थी । जिसके चार आरोपी पकड़ में आए थे। इस मामले में एक और कबाड़ व्यवसायी तनवीर अहमद की संलिप्तता पाई गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तनवीर अहमद के रामनगर बायपास मार्ग पर स्थित यार्ड पर छापा मारा जहां दस टन कबाड़ को जप्त किया गया, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। तनवीर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
