पूर्व में भी आम आदमी पार्टी ने सीएमएचओ को हटाने किया था आंदोलन,दिया था कलेक्टर को ज्ञापन
कांग्रेस शासनकाल में हुआ था सी एम एच ओ को हटाने के लिए आंदोलन,तब नहीं हुई थी कार्यवाही
-रवि सिंह-
मनेन्द्रगढ़,16 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी में आम आदमी पार्टी ने फिर एक बार स्वास्थ्य विभाग के सी एम एच ओ खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फिर से सी एम एच ओ सुरेश तिवारी को हटाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने पांच बिंदुओं का मांग पत्र कलेक्टर एमसीबी को सौंपते हुए मांग किया है की जिले के सी एम एच ओ को तत्काल निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध जांच की जाए। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस शासनकाल में भी सीएमएचओ के विरुद्ध मोर्चा खोला था और उस समय भी उन्होंने यही मांग की थी। यहां बताना जरूरी है की एमसीबी जिले के सीएमएचओ सुरेश तिवारी जो की जिला मुख्यालय के ही निवासी हैं की आए दिन शिकायत सामने आते रहती है। उनके द्वारा शासकीय अस्पताल की जगह मरीजों का इलाज अपने निजी क्लीनिक में किया जाता है वहीं जांच की साथ ही दवाइयों की भी खरीदी के लिए अपने ही जांच केंद्र साथ ही दवाई दुकान से जांच कराने और दवा लेने का निर्देश मरीजों को दिया जाता है। यहां तक की वह शासकीय अस्पताल में भी इलाज करनें का शुल्क मरीज से ले लेते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य अपना निजी क्लीनिक चलाना है शासकीय अस्पताल केवल वह अपने स्वार्थ के लिए ही जाते हैं ऐसा उनपर लगातार आरोप लगता रहता है।
कांग्रेस शासनकाल में एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के अभाव में मौत के बाद से ही सीएमएचओ को हटाने की आवाज उठने लगी थी क्योंकि सूचना मिलने पर भी वह विलंब से पहुंचे थे और इस दौरान मरीज की मौत हो गई थी और जिसके बाद मरीज के परिजनों ने काफी हो हल्ला मचाया था। आम आदमी पार्टी ने उस समय मामले को संज्ञान में लिया था और सीएम एचओ को हटाने की मांग उन्होंने की थी लेकिन तब साा की ऊंची पकड़ से वह बच निकले थे और अब जब साा परिवर्तन हुआ है आम आदमी पार्टी ने फिर से उन्हे हटाने की मांग की है वहीं उनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है क्योंकि आम आदमी पार्टी का कहना है की उनका ध्यान निजी क्लीनिक में ज्यादा रहता है और शासकीय अस्पताल वह बस एस ही जाते हैं। आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है और जिसमे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ही उन्होंने कई मांग रखी है जिसमें सी एम एच को हटाना उनकी पहली मांग है जिसमे उनके निलंबन की मांग उनकी जांच की मांग प्रमुख है।
सीएमएच को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की जाए यह है मांग
आम आदमी पार्टी ने जो मांग कलेक्टर कोरिया से की है उसमे पहली मांग है की जिले के सी एम एच ओ को पहले निलंबित किया जाए उसके बाद उनके विरुद्ध जांच की जाए। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में लिखा है की सी एम एच ओ अपने निजी क्लीनिक पर ज्यादा समय देते हैं और शासकीय अस्पताल की तरफ उनका ध्यान नहीं है।। कई बार उनके विलंब से आने के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है जो गंभीर मामला है। निजी क्लीनिक निजी जांच केंद्र और दवा दुकान का संचालन कर वह आज शहर में काफी संपçा बना चुके हैं जिसकी जांच की भी मांग आम आदमी पार्टी ने की है। आम आदमी पार्टी का कहना है सी एम एच ओ का रवैया अडि़यल रुख वाला है जो मरीजों के लिए परेशानी खड़ा करता है।वह मरीजों से ठीक से बात भी नहीं करते । अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है और मरीज परेशान रहते हैं जिस लिए इन्हे निलंबित कर इनके विरुद्ध जांच आवश्यक है।
सीएमएचओ सहित बी एम ओ पद की दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए अर्जित कर चुके हैं अपार संपत्ति
आरोप यह भी है की यह दो दो पदों पर रहते हुए पद का दुरपयोग कर काफी धन अर्जित कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने यह भी एक गंभीर आरोप लगाया है। दो पदों की जिम्मेदारी अपने पास रखते हुए इन्होंने काफी मनमानी की है ऐसा आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध जांच की मांग की गई है। बता दें की डॉक्टर सुरेश तिवारी पहले बी एम ओ के पद पर थे और जब नया जिला गठित हुआ तब अपने प्रभाव से वह सी एम एच ओ भी बन गए और उन्होंने दो दो पदों पर काम करते हुए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मनमाने तरीके से चलाया जिसके कारण उनके ऊपर यह आरोप लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने काफी मनमानी की है।महिला चिकित्सक,सोनोग्राफी मशीन की भी हुई है मांग
आम आदमी पार्टी ने महिला चिकित्सक सहित सोनोग्राफी मशीन की भी मांग अस्पताल में की है जिससे मरीजों को अन्य जगह भटकना न पड़ें। जिले में यह सुविधा होने से मरीजों को सुविधा होगी यह आम आदमी पार्टी की मांग है।