सूरजपुर@भाई भतीजावाद व भर्राशाही नपा में हावी

Share

संवाददाता –
सूरजपुर,16 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।
यहां नगरपालिका की विवादित कार्यशैली से लोग परेशान हो गए है। भाई भतीजावाद व भर्राशाही नगर पालिका में हावी है जिसकी वजह से लगातार किरकिरी हो रही है। दुकान लेने के लिए सपने संजोए सैकड़ों लोगो के सामने उनके मंसूबे पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है।उनको इंतजार था की 16 तारीख को नीलामी हो जाएगी जिसके लिए लोगो ने अमानत राशि के रूप में करोड़ों राशि जमा कर रखी है। एक बार फिर शुक्रवार को होने वाली दुकानों की नीलामी नपा को निरस्त करनी पड़ी है। जिसको लेकर बोली कर्ता में मायूसी देखी जा रही है उन्हे नीलामी निरस्त की वजह कोई स्पष्ट नही बता पा रहा है जिसको लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।सुभाष चौक में 45 दुकानों का निर्माण कराया गया है।जिसको लेकर नपा विवादों में है।पहले जब इसकी नीलामी की तारीख तय की गई तो वहां नपा के नुमाइंदों व व्यापारियों के बीच भारी विवाद हुआ नोबत हाथापाई तक पहुँच गई थी।इसकी शिकायत सीएम तक से हुई और तब नीलामी पर रोक लगनी पड़ी।बाद में 14 दुकानों को छोड़ शेष की नीलामी की गई।और अब जब शेष 14 दुकानों की नीलामी की तारीख घोषित कर इच्छुक लोगों से पैसा जमा करा लिया गया तो फिर 16 फरवरी को होने वाली नीलामी पर रोक लगा दी गई।बताया गया है कि इसकी प्रक्रिया को लेकर शिकवा शिकायत का दौर चला जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।नपा के इस कार्यशैली से वे व्यापारी परेशान हो गए जिन्होंने नीलामी में बोली के लिए नपा में रकम जमा किये है।इधर हाल ही में स्वालंबन योजना के तहत बनी दुकानों को लाटरी निकल कर आबंटन किया गया था।जिसमे अपने अपनो को दुकान आबंटन कर दिए जाने से नाराज लोगो ने कलेक्टर से शिकायत की जिस पर जिला प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की तो इस आबंटन को भी रद्द करना पड़ गया।इस तरह से नपा आये दिन अपनी विवादित कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply