अंबिकापुर,@मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

Share

– संवाददाता –
अंबिकापुर,16 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।
मामूली विवाद पर गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अजेश बरवा ग्राम खलिबा थाना गांधीनगर का रहने वाला है। 7 फरवारी को पत्नी मनेश्वारी (32) से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से में अजेश ने पत्नी की हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। इससे महिला अचेत हो गई और पति घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद पति वापस घर आया तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पति ने घटना की जानकारी मृतका के पिता को दी। सूचना पर मृतका के पिता लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के करदोनी निवासी राजकुमार पहुंचा और मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मारपीट से मौत होने की पुष्टी होने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, आरक्षक अमरेश सिंह, अनिल सिंह परिहार, अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply